योगी राज में सड़क पर हुई धान की रोपाई
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_562.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हबुसहीं में आज गांव के लोगों ने सड़क
पर धान की रोपाई किया गया । एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश
को गढ्ढा मुक्त करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ लोग सड़क के गढ्ढों से
परेशान होकर लोग सड़क पर धान की रोपाई करने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय
विधायक दिनेश चौधरी से लोगों ने गुहार लगाई लेकिन उन्होंने कार्य कराने का
आश्वासन देकर चुप्पी साध ली । दो जिलों को जोड़ने वाली यह मुख्य मार्ग से
निकली हुई संपर्क मार्ग इतनी सक्रिय होने के बावजूद भी शाशन प्रशाशन का
ध्यान आकृष्ट नही हो पाया है ।
जौनपुर जिले के वाराणसी - आजमगढ़ मुख्य मार्ग से निकली यह संपर्क मार्ग पूर्वोत्तर दिशा में हबुसहीं गांव के केसरीपुरा कस्बा जो कि जौनपुर व गाज़ीपुर दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क है । यहाँ बरसात के दिनों में घुटने तक पानी भरा रहता है और बरसात के बाद के मौसम में भी राहगीरों को लगभग 200 मीटर की दूरी कचड़ा व जल जमा होने के कारण दो चक्का वाहन और पैदल वाले यात्रीयों का चलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अगल बगल के आवास से सड़क की ऊंचाई काफी नीचे है जिससे लोगों के घरों मकानों नाले नालियों की पानी का निकासी नहीं हो पाता। लगभग 200 मीटर कि वह गड्ढा युक्त सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण पानी उसी सड़क पर रूकती है जिससे लोगों को आने - जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को सूचना देने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे अजीज आकर गांव के लोगों ने सड़क पर धन की रोपाई कर डाली ।
जौनपुर जिले के वाराणसी - आजमगढ़ मुख्य मार्ग से निकली यह संपर्क मार्ग पूर्वोत्तर दिशा में हबुसहीं गांव के केसरीपुरा कस्बा जो कि जौनपुर व गाज़ीपुर दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क है । यहाँ बरसात के दिनों में घुटने तक पानी भरा रहता है और बरसात के बाद के मौसम में भी राहगीरों को लगभग 200 मीटर की दूरी कचड़ा व जल जमा होने के कारण दो चक्का वाहन और पैदल वाले यात्रीयों का चलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अगल बगल के आवास से सड़क की ऊंचाई काफी नीचे है जिससे लोगों के घरों मकानों नाले नालियों की पानी का निकासी नहीं हो पाता। लगभग 200 मीटर कि वह गड्ढा युक्त सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण पानी उसी सड़क पर रूकती है जिससे लोगों को आने - जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को सूचना देने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे अजीज आकर गांव के लोगों ने सड़क पर धन की रोपाई कर डाली ।