शहीदों के बलिदान को हम हरगिज़ नही भूलेंगे : हर्षित सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_557.html
*
जौनपुर ।
स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिलकधारी महविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी हर्षित सिंह गोलू के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया था।
यह यात्रा लाइनबाज़ार हर्षित सिंह के निजी आवास से होते हुए गांधी तिराहा फिर ओलंदगंज से चक्रमण कर जेसीस होते हुए टी डी कालेज के मुख्य द्वार पर समापन किया गया।
इस अवसर पर श्री हर्षित सिंह ने कहा कि हम सभी भारतवासियो के लिए आज 15 अगस्त से बड़ा कोई त्यौहार हो ही नही सकता। हम सब उन महान क्रांतिकारियों को नमन करते है जो आजादी से पहले और आजादी के बाद तक हम सब के आजादी के लिए अपने प्राणों का,अपने परिवार के खुशियों का,अपने निजी स्वार्थ का बलिदान देते आ रहे हैं ,ताकि हम सब आजाद रह सके। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी जनपदवासियों को बधाई अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छात्र नेता निखिल रॉय मोनू, विकास सिंह नरवे,छात्र नेता शुभम प्रकाश सिंह,छात्र नेता प्रवीण सिंह,सचिन सिंह,अवनीश सिंह,वेद प्रकाश सिंह,देवेश कुमार सिंह समेत हजारो कार्यकर्ता सैकड़ो दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ उपस्थित रहे।
जौनपुर ।

यह यात्रा लाइनबाज़ार हर्षित सिंह के निजी आवास से होते हुए गांधी तिराहा फिर ओलंदगंज से चक्रमण कर जेसीस होते हुए टी डी कालेज के मुख्य द्वार पर समापन किया गया।
इस अवसर पर श्री हर्षित सिंह ने कहा कि हम सभी भारतवासियो के लिए आज 15 अगस्त से बड़ा कोई त्यौहार हो ही नही सकता। हम सब उन महान क्रांतिकारियों को नमन करते है जो आजादी से पहले और आजादी के बाद तक हम सब के आजादी के लिए अपने प्राणों का,अपने परिवार के खुशियों का,अपने निजी स्वार्थ का बलिदान देते आ रहे हैं ,ताकि हम सब आजाद रह सके। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी जनपदवासियों को बधाई अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छात्र नेता निखिल रॉय मोनू, विकास सिंह नरवे,छात्र नेता शुभम प्रकाश सिंह,छात्र नेता प्रवीण सिंह,सचिन सिंह,अवनीश सिंह,वेद प्रकाश सिंह,देवेश कुमार सिंह समेत हजारो कार्यकर्ता सैकड़ो दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ उपस्थित रहे।