भत्ते में वृद्धि पर होमगार्डस ने जताया आभार
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_541.html
जौनपुर । उत्त्तर प्रदेश होम गार्ड, अवैतनिक अधिकारी व् कर्मचारी एसोसिएशन ने भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहली बार एक मुश्त एक सौ पच्चीस रूपये दैनिक भत्ते कि वृद्धि कर तीन सौ पचहत्तर रूपये से पाँच सौ रूपये करने का जो निर्णय लिया है वह अब तक के किसी भी सरकार के द्वारा नहीं किया गया, पहली बार इस सरकार में प्रदेश स्तर पर सभी होम गार्ड्स के शत प्रतिशत ड्यूटी लगाने के निर्णय कि सराहना की, होम गार्ड्स के जवानों के लिए उच्च कोटि का प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा कि जा रही हैद्य इससे सभी होम गार्ड्स के जवानों में उत्साह एवं प्रसन्नता व्याप्त है , होम गार्ड एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के माध्यम से देते हुए ड्यूटी भत्ता को मानदेय में बदलने, रिटायर होने वाले जवानों को एक मुश्त धनराशी दिलवाने एवं निष्कासित होम गार्ड के बहाली कि मांग की । संदीप तिवारी, डॉ0 अजय कुमार सिंह, अभय राय,सुशील मिश्रा, अतुल पाण्डेय, यादवेन्द्र मिश्रा व् होम गार्ड एसोसिएशन के पदाधिकारी शेषमणि यादव, रामधनी, महेंद्र गौतम, अनिल राय, विनय मौर्य, महेंद्र यादव, अरविन्द मौर्य व् अन्य होम गार्ड के जवान उपस्थित रहे ।