अमर शहीद को किया नमन

जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठ ने ध्वाजारोहण किया। डाॅ0 त्रिपाठी ने देश को आजाद कराने वाले अमर शहीद को नमन किया और शिक्षा निदेशक के सन्देश को पढ़कर सबको सुनाया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 त्रिपाठी ने कहाकि आजादी हमें बड़े त्याग और बलिदान से हासिल हुई है। इसे अक्षुण्य बनाये रखना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में आपने विस्तार से बताया।
    आपने कहाकि महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर  अग्रसर है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मिलकर शैक्षणिक महौल को और भी अच्छा से अच्छा बनाये रखंे।
    भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 अवधेश द्विवेदी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहाकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारा देश शिक्षा, चिकित्सा, संचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति किया है। आज हम विभिन्न क्षेत्रों में आत्म निर्भर हुए है हमें सदैव सकारात्मक सोच रखना चाहिए और भविष्य को अच्छा से अच्छा बनायें स्वतंत्रता दिवस पर यही हमारा संकल्प होना चाहिए।
    अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 आर0पी0 ओझा ने आजादी अभी अधूरी है जैसी कविता सुनाकर लोगों को राष्ट्रभावना से ओतप्रोत कर दिया।
    इसके उपरान्त शासन के आदेश के अनुसार महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत  प्राचार्य जी ने महाविद्यालय परिसर में सैकड़ो की संख्या में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अवधेश द्विवेदी ने किया।

Related

featured 7713657277198336311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item