स्वेक्षा योग कक्ष की योग साधिकाओं ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_499.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के पक्का पोखरा में स्थित बाल शिक्षा निकेतन में स्वेच्छा योग
कक्ष की योग साधिकाओं ने कक्ष प्रभारी रीता जायसवाल के नेतृत्व में योग
कक्ष स्थल सहित आप-पास के क्षेत्र में पौधरोपण किया। इसके पहले कार्यक्रम
की शुरूआत योग साधक सरोज बरनवाल द्वारा पर्यावरण की शुद्धि के उद्देश्य से
यज्ञ किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी मनोज
पाण्डेय, युवा भारत के प्रभारी वीरेन्द्र योगी, योग कक्ष संरक्षक ललिता
मिश्रा सहित अन्य ने इस पहल की तारीफ किया। योग कक्ष प्रभारी रीता जायसवाल
ने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करने का प्रयास है। साथ
ही पौधरोपण कर हम प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य का पालन करने के साथ अन्य
लोगों को जागरूक करने के लिये पौधों को उपहार स्वरूप दे रहे हैं। यह कार्य
हम हर महीने करते रहेंगे। कार्यकम का संचालन गीता देवी ने किया। अन्त में
शारदा देवी ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शकुंतला, आशा देवी, मधुबाला
साहू, शिवकुमारी जायसवाल, रोशनी, मंजू शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।