भारतीय पहलवानों ने एक बार फिर लहराया परचमः लालजी यादव
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_49.html
जौनपुर।
भारतीय कुश्ती महासंघ सहित समस्त भारतीयों को हृदय से बधाई देता हूं।
भारतीय पहलवानों ने हमेशा की तरह एक बार फिर विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा
दिया है। उक्त बातें भारतीय सेना के अवकाशप्राप्त जवान एवं राष्ट्रीय
पहलवान लालजी यादव ने कही है। उन्होंने बताया कि ईरान के कराज में गत दिवस
आयोजित प्रथम अण्डर 15 एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2018 में भारतीय कुश्ती
फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन की टीम ने पूरे चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान
प्राप्त किया है। श्री यादव ने बताया कि फ्री स्टाइल में भारतीय टीम ने 1
गोल्ड सहित 8 पदक और एवं ग्रीको में टीम ने 3 सिल्वर सहित 7 पदक हासिल किया
है। उन्होंने भारतीय पहलवानों को एक बार फिर बधाई देते हुये कहा कि इस
भारी सफलता से नवोदित पहलवानों में एक नयी ऊर्जा का संचार अवश्य होगा।