पालिथिन मुक्त जौनपुर बनाने के लिए छात्रो ने खायी कसम

जौनपुर। जौनपुर शहर को पालिथिन मुक्ति कराकर शुध्द पर्यावरण बनाने का वीणा छात्र-छात्राओ ने उठाया है। शनिवार को नगर के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के सभी स्टूडेंट्स सामुहिक रूप से खुद पालिथिन का प्रयोग न करने और अपने आसपास के लोगो को पालिथिन का प्रयोग न करने के प्ररेरित करने का शपथ लिया।
शनिवार को स्कूल में प्रार्थना के बाद समस्त छात्र-छात्राओ को कालेज के प्रिंसपल डा0 नासिर खान ने पालिथिन का प्रयोग न करने और इसके प्रति जनजागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डा0 नासिर खान ने कहा कि पालिथिन के कारण हमारा पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। जमीनी बंजर हो रही है उधर इन पालिथिनों मंे लगी खद्य सामग्री को पशु खा रहे जिसके कारण उनकी जाने जा रही है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है पर्यावरण को दूषित करने वाले पालिथिन समेत अन्य वस्तुओ का हम बहिष्कार करे और लोगो को जागरूक करे। 
इस मौके पर डा0 सुफियान अहमद, मो0 अहमद खान, सलमान अहमद, मसरूर, विद्यासागर मौर्या, विशाल व अब्दुल मुकीम समेत कालेज का पूरे स्टाफ ने भी शपथ लिया।

Related

news 1957870178599275931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item