अस्पताल व मंदिर के पास बिक रही है शराब,अधिकारी मौन

जौनपुर।  इन दिनों नगर सहित आसपास के  प्रतिबंधित क्षेत्रों में  शराब की बिक्री जोर पकड़ती जा रही है। जहां एक ओर शहर में जगह जगहप्रतिबंधित क्षेत्रों से शराब आसानी से उपलब्ध होने से शहर में जगह जगह शराबी देखे जा सकते हैं जो सभ्य नागरिकों को परेशानी का कारण भी बन रहे हैं। वहीं इन शराबियों से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं जो शराब के नशे में अश्लील हरकतें करते आसानी से देखे जा सकते हैं। इन शराबियों पर पुलिस का भी कोई अंकुश नहीं रहता जिससे इनकी हरकतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। वहीं आबकारी विभाग भी प्रतिबंधित क्षेत्रों में बिक रही शराब पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है।
नगर में अवैध रूप से खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है। उमरपुर नईगंज मोहल्ले में LIC ऑफिस मेन ब्रांच के पास हॉलैंड मॉडल शाप शराब की दुकान खुलने वाली है। मगर उसके पहले से ही पीछे से शराब बिकने लगी है।

नगर के अंदर संचालित होने वाली शराब दुकानों में अवैध रूप से बिना अनुमति के अड्डा बन रहा हैं जिससे शराब के शौकीन लोग शराब वहीं पीते और वहीं आपस में झगड़ते हैं। जिससे नगर का वातावरण भी खराब हो रहा है। नगर के नईगंज स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आहाते अवैध रूप से संचालित हो रहा हैं।
मंदिर और अस्पताल के पास खुल रही शराब की दुकान
नगर के नईगंज में दुर्गा मंदिर व शिवमन्दिर के पास ही शराब दुकान खुल रही है। जो प्रतिदिन सूरज की पहली किरण के साथ ही खुल जायेगी और मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके पहले यहा शराब की दुकान खुली थी आए दिन मारपीट होता था। शराबी मंदिर की सीढिय़ों पर ही शराब की बोतलें खोलकर बैठ जाते थे। जहां सुबह सुबह भक्त भगवान के दर्शन करने आते तो उन्हें इन शराबियों से दो चार होना पड़ता रहा है। शराब की दुकान के पास से भी जहां स्कूली बच्चों को निकलना पड़ता है तो शराबियों की अश्लील हरकतों से इन स्कूली छात्राओं और बच्चों को दो चार होना पड़ता था। इस बार फ़िर खुल रही है। इसके बगल एक अस्पताल भी है जिसका भी कोई ख्याल नही है।  यहा ना खुलने के लिए नागरिकों द्वारा भी अनेक बार लिखित एवं मौखिक रूप से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक इस ओर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। शिकायत संख्या 40019418048517 है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। नईगंज में हॉलैंड माडल शाप खुलता है। तो जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यह जानकारी नगर के सभासद द्वारा दिया है।

Related

news 4549722526801766365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item