तीन दिन से थाने पर दौड़ रहा फरियादी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_465.html
जौनपुर। महराजगंज थाने का रवैया व तरीका ही अलग है यहॉ फरियादी को कई दिनो तक दौड़ाया जाता है फिर तरह तरह की बाते कहगाली गलौज देकर भगा दिया जाता है चोरी या मारपीट का कोई यहॉ जल्दी मुकदमा नही लिखा जाता है, चरियाही राजपुर रुखार के रामफेर यादव की भैस दरवाजे से ही चोर ले भागे लेकिन तीन दिन बीत गये रामफेर यादव थाने का चक्कर अभी तक लगा ही रहे है मुकदमा दर्ज नही हो रहा है यही हाल बहोरिकपुर के राममुर्ति यादव पहलवान की है एक माह पहले रात मे मनबढ चोरो ने राईसमील पर खडी नई डाला बुलोरो को चुरा ले गये, तस्वीरे साफ तौर से राईसमील पर लगे सीसी कैमरे मे भी देखा जा रहा है फिर भी पुलिस उसे पकडने मे नाकामयाब है इसका कारण नही पता लगाने व खुलासा हेतु दो दिन पहले ग्रामीणो ने थाने का घेराव कर जगह जगह अधिकारियो को पत्रक भी सौपा लेकिन नये एसओ महराजगंज निशांत जमां खान पर कोई प्रभाव नही पड़ सका।