तनाव लाइलाज बीमारी कत्तई नहीं
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_458.html
जौनपुर। दृढ इच्छा शक्ति से अपने ऊपर हावी तनाव से निजात पा सकते है। दिनचर्या में कुछ सरल बदलाव करके काम के बोझ को लोगो में बांटकर हम सुखमय जीवन व्यतीत कर सकते है। तनाव लाइलाज बिमारी कत्तई नहीं है। यह बातें जेसीआई इण्डिया की जोन प्रोविजनल ट्रेनर कोलकता से आई पूर्वी मेहरोत्रा ने जेसीआई क्लासिक द्वारा आयोजित स्ट्रेस मैनेजमेन्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम में नगर के ओलदंगंज स्थित होटल के सभागार में सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा। उन्होंने कहा अनावश्यक तनाव से व्यक्ति की मनोदशा काम और यहा तक की रिस्तो पर भी प्रभाव पड़ता है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वितीय चरण में कोलकता से ही पधारे जोन प्रोविजनल ट्रेनर जेसी रितेश वत्स ने इन्टरपर्सनल स्किल पर सदस्यों को ट्रेनिंग दिया और तमाम तरह से प्रेक्टिकल करा कर सदस्यों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के मंत्र दिये। उन्होंने कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारने और प्रभावशाली बनाने पर भी चर्चा किया। उन्होंने कहा एक व्यक्ति या कर्मचारी पर ही निर्भर रहना सही नही है। संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि सदस्यों को हर तरह का ट्रेनिंग देकर योग्य बनाने का प्रयास करती है यह सदस्यों पर निर्भर है कि वे ट्रेनिंगो के माध्यम से अपने जीवन में किस प्रकार का बदलाव ला सकते है। संस्था द्वारा दोनों प्रशिक्षकों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेटकर उनका सम्मान किया गया। प्रारम्भ में आस्था पाठ अजय साहू ने किया। आभारव धन्यवाद कार्यक्रम निदेशक राजेन्द्र सेठ ने व्यक्त किया। संचालन सचिव कार्तिक सेठी ने किया। चेयरपर्सन रेनू बैंकर, विभा गुप्ता, अमित पाण्डेय, अजय साहू, राजकुमार कश्यप, संजीव साहू, सचिन सोनी, राजीव साहू, राजेश किशोर श्रीवास्तव, जैनूल आब्दीन, शुभम गुप्ता, हसन अब्बास, अभिषेक बैंकर, राकेश साहू इत्यादी लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।