केन्द्र में फिर बनेगी भाजपा की सरकार:जीतेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_431.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) । केन्द्र में सत्तारूढ़ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चार वर्षों के सफल कार्यकाल एवं देश ही नही वरन विदेशो में भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दिन ब दिन बढ़ती लोकप्रियता से समूचा विपक्ष घबरा गया है और प्रधानमंत्री मोदी जी के विजय रथ को रोकने के लिए विपरीत विचारधारा वाले सियासी रानीतिक दल भी बेमेल गठबन्धन करने के लिए एक मंच पर खड़े हो चुके है । इसी प्रकार देश के सबसे बड़े हृदय प्रदेश में बुआ और बबुआ जो विपरीत विचारधारा के है और हमेशा एक दूसरे को पानी पी - पी कर कोसते रहते थे आज गठबन्धन करके मोदी के विजय रथ को रोकने का प्रयास कर रहे है उनका यह मंसूबा कभी सफल नही होगा । उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पूर्वाञ्चल दौरे पर क्षेत्र के कुंवरपुर में स्थित कमला हवलदार अस्पताल पर स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही । श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कई बार बुआ और बबुआ की पार्टी की सरकारों को प्रदेश की सत्ता सौप कर आजमाया है इन पार्टियों ने हर बार प्रदेश की जनता को छलने का कार्य ही किया है । दोनों पार्टियों ने आपसी साठ - गाँठ करके एक बार हम और एक बार तुम की तर्ज पर प्रदेश की जनता को लूटने का कार्य किया है जिसे प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है और आने वाले आम चुनावों में इस बुआ और बबुआ की बेमेल जोड़ी को सिरे से खारिज कर पिछले आम चुनावों की तरह मोदी जी को अपना समर्थन देते हुए केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करेगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसे केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बिना भ्र्ष्टाचार का कोई आरोप लगे अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है उसी प्रकार प्रदेश में योगी जी की सरकार पर इतने दिन बीत जाने के बाद भी भस्टाचार का एक भी आरोप नही लग सका । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आगामी होने वाले चुनावों में भाजपा के पक्ष में कार्य करते हुए समूचे प्रदेश में बुआ और बबुआ की साठ - गाँठ के सम्बन्ध में प्रदेश की जनता को बताते हुए इस जोड़ी को रोकने के लिए कार्य करेगी । इस मौके पर देवेन्द्र प्रताप सिंह , गोरे सिंह सहित अन्य संगठन के लोग उपस्थित रहे ।