फांसी पर लटका मिला अधेड़ का शव
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_43.html
जौनपुर । खेतासराय थानान्तनर्गत नोनारी गाँव निवासी एक वृद्ध ने शनिवार की रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। रविवार को सुबह परिजनों ने कमरे में लटका शव देखा तो हड़कम्प मच गया। आत्म हत्या की वजह परिवारिक कलह बताया जारहा है। बताते है कि उक्त गांव निवासी मेवालाल 60 वर्षीय विश्वकर्मा आये दिन घरेलू कलह से आजिज आ गया था और रात में उसने आत्महत्या करने का घृणित फैसला लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।