घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_404.html
जौनपुर । शहर कांगेस कमेटी द्वारा भारत सरकार व प्रधानमंत्री द्वारा फ्रान्स से लड़ाकू विमान की खरीद में हुए भारी घोटाले के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में इन्द्रभुवन सिह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया तथा महामहिम राष्ट्रपति को दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए इन्द्रभुवन सिह ने कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री की असलियत अब सामने आ चुकी है, राफेल डीलको देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि आम आदमी के टैक्स का 41 हजार करोड़ का कमीशन किसने खाया जनता जानना चाहती है, आखि रवह कौन सी स्थिति थी उसी राफेल विमान के तीन गुना दाम से अधिक पर खरीदा गया, शहर अध्यक्ष नियाज ताहिर शेखू ने कहा कि झूठ बोलकर रिकापरसती की बनियाद पर बनी मोदी सरकार भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ चुकी है, सौरभ शुक्ला, राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, विनोद त्रिपाठी, विशाल सिह, देवानन्द मिश्र, राकेश मिश्रा, जय प्रकाश सिह ने अपने विचार व्यक्त किये।