झमाझम हुई बारिश
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_368.html
जौनपुर । कई दिनो से उमस जोरो पर रही। तेज धूप के कारण लोगों को चिचचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा। रविवार को अपरान्ह झमाझम बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश को देख लोगों ने भीग कर उमस से निजात पाई। एक घंटा तक हुई बरसात में बच्चों ने भीगकर मस्ती भी की। गर्मी से बेहाल लोगों ने बारिश से बचने के बजाए भीगकर आवागमन किया। बरसात बंद होते ही उमस बढ़ गई। जिससे लोग हलकान दिखे। कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया। सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने से आवागमन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।