बस ट्रक के टक्कर में बस खाई में गिरी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_367.html
चंदवक-जौनपुर : क्षेत्र के जौनपुर मार्ग पर देवलासपुर गांव के पास सोमवार शाम चार बजे ट्रक बस के टक्कर में बस खाई में गिर गई जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज निजी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
बताते है कि राज बस सवारी लेकर जौनपुर से चंदवक आ रही थी कि देवलासपुर गांव के सामने ट्रक व बस में टक्कर हो गई जिससे बस खाई में गिर गई।बस में सवार नरायनपुर निवासी आदर्श सिंह, राजीव सिंह, राजेश्वर सिंह, रसड़ा निवासी राजदेव राम सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए ।घायलों का इलाज निजी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया ।