मांगो को लेकर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने किया कार्य बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_363.html
जौनपुर। उ0प्र0 विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (
F.U.P.U.C.T.A.) के आवांह्न पर आज राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के सभी शिक्षक शैक्षणिक कार्य से विरत रहें। अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय परिसर में धरना दिया।
महाविद्यालय शिक्षक संद्य के अध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा ने कहा कि हम सभी शिक्षकों की सात सूत्रीय मांगे है जिसमें सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द से जल्द दिया जाय।
H.R.A. का लाभ शिक्षकों को दिया जाय ।
U.G.C. रेग्यूलेशन के अनुसार प्रोफेसर पदनाम व आयु सीमा 65 वर्ष किया जाय। मानदेय शिक्षकों को आमेलित किया जाय। अनुदानित महाविद्यालय के सभी स्ववित्तपोषित शिक्षकों का भी पूर्णकालिक किया जाय तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय।
धरने को संघ की उपाध्यक्ष डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव और महामंत्री डाॅ0 अभय प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया। सभी शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी मांगे नही मानी जाती है तो आगामी 28 अगस्त 2018 को पुनः विश्वविद्यालय पर धरना दिया जायेगा।
इस अवसर पर डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 विजय बहादुर यादव, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 सन्तोष पाण्डेय, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 निशीथ सिंह, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 मनोज तिवारी, डाॅ0 सुशील गुप्ता, सुधाकर शुक्ल सहित अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।
धरने का संचालन महामंत्री डाॅ0 अभय प्रताप सिंह ने किया।