त्योहार को लेकर की गयी शान्ति समिति की बैठक
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_344.html
जौनपुर।
आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर क्षेत्रीय प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों की
उपस्थिति में सरपतहां थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुई जिसकी
अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक भैया शिव प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर
स्थानीय समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात उपस्थित
लोगों के बीच प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बकरीद मुसलमानों का त्योहार है,
इसलिये सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुये एक-दूसरे का सहयोग कर
शान्ति के वातावरण में त्यौहार मनायें। सर्वधर्म समभाव ही भारतीय संस्कृति
का मूल आधार है और सभी त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते
हैं। पुलिस क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु कृतसंकल्प है।
अशान्ति फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर
पर विनोद यादव, अब्दुल रऊफ खान, साहब लाल, पेशकार खान, अनिल कुमार,
करीमुद्दीन खान, बबलू मिश्र, मु. सनाउद्दीन खान, अजीत सिंह, मु. दानिश खान
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।