फेसिंग एसोसिएशन का गठन, रामजी जायसवाल अध्यक्ष व लालजी निषाद सचिव

जौनपुर। तलवारबाज खिलाड़ियों को नवीन खेल तकनीकी से प्रशिक्षित करवाने, उच्च खेल सामग्रियों को उपलब्ध करवाने के साथ ही शासन-प्रशासन से खिलाड़ियों को सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये फेसिंग एसोसिएशन नामक संस्था का गठन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत एसोसिएशन के संस्थापक लालजी निषाद ने समस्त सदस्यों की सहमति पर नगर के नखास निवासी समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नामित किया गया। इस पर उपस्थित एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों ने करतल ध्वनि से श्री जायसवाल का स्वागत करते हुये संस्थापक श्री निषाद के इस निर्णय की सराहना किया। तमाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय तलवारबाज खिलाड़ियों को तैयार करने वाले प्रशिक्षक श्री निषाद ने बताया कि स्वयं सचिव पद की जिम्मेदारी लिया हूं। साथ ही डा. कमलेश निषाद उप सचिव, आदित्य चौधरी उपाध्यक्ष, राजकमल निषाद कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों की टीम में अशोक निषाद, इलियास अहमद, अजय यादव, राजेश साहू, शादाब वार्सी शामिल किये गये हैं।

Related

news 2009266663450575094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item