जानिए मंत्री गिरीश यादव का प्रोटोकाल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_337.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल द्वारा प्राप्त
सूचनानुसार राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0
गिरीशचन्द्र यादव आज अपरान्ह लखनऊ से चलकर 17ः30 बजे निरीक्षण भवन
जौनपुर पहंुचेगे तथा 18 बजे वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष वृक्षारोपण
कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0बी0 हास्पिटल जौनपुर में वृक्षारोपण करेगे।
रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर में करेगे। 16 अगस्त को 7 से 9 बजे तक
जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेंट करेगे। 9ः30 बजे नगरपालिका परिषद
शाहगंज में जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेगे। वहां से प्रस्थान कर 14
बजे ग्राम भुइला गोनापार थाना सिकरारा में माता सेवक उपाध्याय की
पुण्यतिथि में सम्मिलित होगे। वहां से ग्राम जिन्दोपुर बरदह आजमगढ़ जायेगे
और वापस रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर में करेगे। 17 अगस्त को 7 से 9
बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेंट करेगे। 10ः30 बजे कलेक्टेªट
सभागार में जिला योजना की बैठक में भाग लेने के उपरान्त प्रभारी मंत्री जी
के साथ विभिन्न काय्रक्रमों में भाग लेगे तथा रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन
में करेगे।