प्रभुत्व को कम करने के लिये जोर देने की आवश्यकताः डा. श्रीकांत

जौनपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री डा. श्रीकांत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रासमण्डल स्थित कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने अपना मत व्यक्त करते हुये कहा कि मीडिया व साहित्य में जिन वामपंथियों का वर्चस्व है, उनके प्रभुत्व को कम करने के लिये जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिनके अन्दर अपने देश, इतिहास, भाषा व संस्कृति के प्रति अटूट निष्ठा हो, उनमें राष्ट्रवादी भावना भी पैदा करने के लिये हमें कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी टीम खड़ी करनी है जो अपने देश के इतिहास, भाषा, संस्कृति के प्रति निष्ठा रखें तथा राष्ट्रवादी भावना को पैदा करें। इस प्रकार की टीम हर जगह खड़ी करनी चाहिये। गोष्ठी की अध्यक्षता लाल प्रकाश पाल व संचालन रामभुवन मिश्र एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रीकांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत पाण्डेय, संदीप पाठक, वेद प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3221806346823109522

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item