श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ने गरीबो को बाटा मच्छरदानी, लगाया पेड़
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_301.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा से जुड़े लोगो ने आज कनौरा, सेनापुर में मच्छर जनित बिमारियों के बढ़ते प्रकोप को
देखते हुए उपरोक्त दलित बस्ती में 50 मच्छरदानी का वितरण एवं बाबा किनाराम
तपस्थली तथा चन्दवक थाना परिसर में थानाध्यक्ष की उपस्थिति में 20 फलदार
एवं छायादार पौधों का पौधरोपण एवं पौधों की सुरक्षा हेतु लोहे की जाली भी
लगाई गई , कार्यक्रम की शुरुआत अघोरेश्वर महाप्रभु एव वर्तमान पीठाधीश्वर पूज्यपाद गुरु पद बाबा संभव राम जी के पूजन अर्चन के साथ हुआ । मालूम हो कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के तत्वावधान में अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा
मानव उत्थान के लिए संचालित 19सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्मी में
प्याऊ की व्यवस्था, जाड़े में अलाव की व्यवस्था, कम्बल वितरण, चिकित्सा
शिविर का आयोजन,दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराना जैसे प्रमुख कार्यक्रम
संचालित होते रहते हैं
उक्त मौके पर ओमप्रकाश सिंह, डाक्टर अरविंद, समरजीत सिंह, राम सिंह मौर्या, अजीत सिंह,दरोगा सिंह राना प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार सिंह,सुनील सिंह वृजभूषण सिंह, डाक्टर जे बी सिंह रामचंद्र गुप्ता, चन्द्रभान, शिव पूजन, विकास सिंह अजीत रावत सहित समूह शाखा जौनपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन अश्वनी कुमार सिंह ने किया ।
उक्त मौके पर ओमप्रकाश सिंह, डाक्टर अरविंद, समरजीत सिंह, राम सिंह मौर्या, अजीत सिंह,दरोगा सिंह राना प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार सिंह,सुनील सिंह वृजभूषण सिंह, डाक्टर जे बी सिंह रामचंद्र गुप्ता, चन्द्रभान, शिव पूजन, विकास सिंह अजीत रावत सहित समूह शाखा जौनपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन अश्वनी कुमार सिंह ने किया ।