विद्यालय रूपी बगिया से हजारों लोग लाभान्वित हो रहेः संजीव पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_298.html
जौनपुर।
महापुरूषों की आत्माएं कहीं जाती नहीं हैं, बल्कि उनके कर्मस्थल में ही
विलीन हो जाती है जिन्हें हम दिव्य आत्मा कहते हैं तथा जो आज भी हमारा
मार्गदर्शन करती हैं। उक्त बातें कमलापति पाण्डेय इण्टर कालेज के
प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने कही। वे विद्यालय के संस्थापक
कमलापति पाण्डेय की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि पंडित जी ऐसी ही दिव्य आत्मा थे। इसी क्रम में प्रबंधक
संजीव पाण्डेय ने कहा कि उन्हें जो विद्यालय रूपी बगिया लगायी है, आज उससे
हजारों हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं। पूर्व प्रधानाचार्य श्रीभूषण चौबे
ने कहा कि पंडित जी को विद्यालय चलाने में आने वाली झंझावतों के निबटने
बखूबी आता था। वह अपनी मधुर वाणी से लोगों को मोह लेते थे। प्रवक्ता रामजी
चौरसिया ने पंडित जी को उत्तम पुरूष बताते हुये कहा कि वह जो भी कार्य शुरू
करते थे, उसे पूरा करके ही छोड़ते थे। प्रवक्ता जितेन्द्र नीलम ने विद्यालय
शिक्षा में हुये सुधार और विद्यालय में मौजूदा समय में उपलब्ध हो चुकी
सुविधाओं के लिये प्रबंधक को धन्यवाद देते हुये कहा कि आगे भी वह हम
शिक्षकों के प्रति ध्यान देते रहे। डा. शिव कुमार सेठ ने पंडित जी जीवनी पर
प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रवक्ता शिवशंकर निर्मल ने
कहा कि व्यक्ति जिस जिस क्षेत्र में वट वृक्ष लगाता है, समय के अनुरूप उसकी
शाखाएं फैलती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीभूषण चौबे ने किया। इसके
पहले प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय, कालेज के प्रबंधक संजीव
पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, कंचन पाण्डेय सहित पूरे परिवार ने विद्यालय
प्रांगण में स्थापित पंडित जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये
श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर चन्द्रभान, मुस्तकीम अंसारी, अरूण पाण्डेय,
रहमुल्ला अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, गौरीशंकर यादव, विनय कुमार, शिव लोचन
सिंह, रामेश्वर शुक्ला, अजीत गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।