एक वर्ष में ही अपना शपथ भूल गये अफसर, मोदी का सपना हो रहा है चकनाचूर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_28.html
जौनपुर। योगी सरकार बनने के बाद नेता हो या अधिकारी कर्मचारी हो या चपरासी सभी लोग स्वच्छ भारत बनाने की शपथ लेकर अपने अपने कार्यालयो से लेकर सार्वजनिक स्थानो तक झाडू लगाया। जौनपुर के अधिकारी एक वर्ष के भीतर ही अपना शपथ भूल गये। इसका प्रमाण कही और नही बल्की अधिकारियों के कालोनियों में देख सकते है। अफसरो के कालोनियों के पार्को में कूड़ो का ढेर लगा है झाड़ियों का साम्राज्य हो गया है। नालियां बजबजा रही है।