कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_270.html
जौनपुर । बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में गुरुवार देर रात एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारों की मानो तो युवक दूसरे मंजिले पर लोहे के गाटर से दुप्पटे से झूल रहा था , पुलिस को युवक के कमरे से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। अतुल मोदनवाल 27 वर्ष पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी घनश्यामपुर थाना बदलापुर का अपने पत्नी से कुछ समय से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। अतुल कोतवाली के समीप चाऊमीन की दुकान लगाता था अतुल नगर पंचायत के सरोखनपुर गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था बीती रात जब वह दुकान से घर आया तो किसी बात पर उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ रोजमर्रा की पारवारिक कलह से तंग आकर अतुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में इस बात की जोरदार चर्चा है कि कही हत्या कर आत्म हत्या में तो युवक को तब्दील किया। वह निहायत सीधा साधा युवक था। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो दूध का दूध पानी का पानी साफ होगा। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि युवक फाँसी ही लगाया था।