बड़ी घटना को अंजाम देने जौनपुर पहुंचे बाबरिया गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_267.html
जौनपुर। जीआरपी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने मुखवीर की सूचना पर प्लेट फार्म से दो बाबरिया गिरोह के सदस्यो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के पास एक तमंचा, चाकू ,रम्भा चोरी के गहने और नगदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में शाहजहांपुर से जौनपुर आये हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच मुखवीर ने सूचना दिया कि प्लेट फार्म नम्बर दो और तीन पास बने शिव मंदिर के पास दो बाबरिया गिरोह के बदमाश मौजूद है ये लोग नगर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनो दबोच लिया। पुछताछ में एक ने अपना नाम बबलू पुत्र रोशन निवासी ईशापुर जिला शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने उसकी तलासी लिया तो उसके पास आधुनिक देशी तमंचा , 6 जिन्दा कारतूस, चांदी की पायल और चोरी करने मे लिए दो बड़ी रम्भी, कई साइज का पेचकश, प्लास, एक हजार रूपये बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम गंगा सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी मिलकिया जिला शाहजहांपुर बताया। उसके कब्जे से बड़ा चाकू, चांदी की पायल, चोरी करने मे लिए दो बड़ी रम्भी, कई साइज का पेचकश, प्लास, एक हजार रूपये बरामद हुआ। पुछताछ में बदमाशो ने कबूल किया कि हम लोग रात के अंधरे में घरो घुसकर चारियां करते है। विरोध करने वालो को हम लोग जान भी ले लेते है। फिलहाल पुलिस दोनो को जेल भेजने के बाद इनके आराधिक इतिहास खगालने में जुट गयी है।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच मुखवीर ने सूचना दिया कि प्लेट फार्म नम्बर दो और तीन पास बने शिव मंदिर के पास दो बाबरिया गिरोह के बदमाश मौजूद है ये लोग नगर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनो दबोच लिया। पुछताछ में एक ने अपना नाम बबलू पुत्र रोशन निवासी ईशापुर जिला शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने उसकी तलासी लिया तो उसके पास आधुनिक देशी तमंचा , 6 जिन्दा कारतूस, चांदी की पायल और चोरी करने मे लिए दो बड़ी रम्भी, कई साइज का पेचकश, प्लास, एक हजार रूपये बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम गंगा सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी मिलकिया जिला शाहजहांपुर बताया। उसके कब्जे से बड़ा चाकू, चांदी की पायल, चोरी करने मे लिए दो बड़ी रम्भी, कई साइज का पेचकश, प्लास, एक हजार रूपये बरामद हुआ। पुछताछ में बदमाशो ने कबूल किया कि हम लोग रात के अंधरे में घरो घुसकर चारियां करते है। विरोध करने वालो को हम लोग जान भी ले लेते है। फिलहाल पुलिस दोनो को जेल भेजने के बाद इनके आराधिक इतिहास खगालने में जुट गयी है।