शहर के फुुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_247.html
जौनपुर । शहर को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने कई बार अभियान चलाया लेकिन फुटपाथ पर फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है। इसके चलते शहर आने वाले हर यात्री को जाम के झाम से दोचार होना पड़ रहा है। शासन एवं प्रशासन ने रोड के दोनों ओर फुटपाथ महज इसलिए बनवाए हैं, ताकि पैदल यात्री सुरक्षित निकल सकें। लेकिन यहां तो फुटपाथ पर चलने का अधिकार पैदल यात्रियों को नहीं मिल सका है। हैरत की बात यह है कि नगर पालिका परिषद ने कई बार अतिक्रमण अभियान तो चलाए लेकिन फुटपाथ को कब्जे से आजादी नहीं मिल सकी। शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर पैदल चलने वालों के लिए बड़ा ही परेशानी भरा है। फुटपाथ पर हुए कब्जा से यात्री रोड पर चलने को मजबूर हैं। किसी ने फुटपाथ को वाहन स्टैंड बना रखा है, तो किसी ने नाली पर जाली रख कर दुकान का सामान सजा रखा है। किसी ने तो अपना कारोबार फुटपाथ तक फैला रखा है। जो जाम का कारण बन रहा है। फुटपाथी दुकानदार वर्ष भर फुटपाथ पर ही कारोबार करके यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं। फुटपाथ दुकानदारों की जागीर बने हुए हैं। जब बच्चों के स्कूल की छुट्टी होती है। तो बच्चे खतरों की परवाह न करते हुए फुटपाथ खाली न होने के कारण रोड पर चलने को मजबूर होते हैं। जिससे वे आए दिन चोटिल हो जाते हैं। अधिशासी अधिकारी कहते है फुटपाथ को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जनहित को देखते हुए अतिक्रमण हर हाल में हटवाया जाएगा।