मुक्ति पर्व दिवस पर निरंकारी सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

जौनपुर। सद्गुरू के चरणों में रहकर जो समर्पण एवं त्याग भाव से अपना जीवन व्यतीत करते हैं, उन्हीं की शान होती है। मुक्ति पर्व तपस्वी महात्माओं को याद करने का दिन है। जिन्होंने सत्य प्रचार की मुहिम में अपना एक-एक पल समर्पित किया। उक्त उद्गार मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में मुक्ति पर्व दिवस पर उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये वशिष्ठ नारायण पाण्डेय ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि आज निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव जी महाराज जाति-पाति, ऊंच-नीच, मजहबों-मिल्लतों व भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर सबको भाईचारा व प्रेम के बन्धनों में बांधने का प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में हनुआडीह ब्रांच के सेवादल महापुरूषों द्वारा राजकीय महाविद्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसकी अध्यक्षता बं्राच के मुखी रामबचन यादव व प्राचार्य डा. मुनीब शर्मा ने किया जहां 200 पेड़ लगाये गये। इसी क्रम में जौनपुर के नौपेड़वा जासोपुर, केराकत, मुक्तीगंज, दुर्गापार, जलालपुर आदि बं्राचों पर मुक्ति पर्व दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर श्याम लाल साहू संयोजक, अमरनाथ क्षेत्रीय संचालक, शंकर, श्वेता पाल, सविता, रोली जायसवाल, युवराज, गीता, जय प्रकाश, समरजीत, अजीत आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन उदय नारायण जायसवाल ने किया।

Related

news 5033435148144323159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item