मीरा बाई हास्टल में हुआ बृहद बृक्षारोपण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_233.html
जौनपुर। 72 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के मीरा बाई हास्टल में बृहद बृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कुलपति राजा राम यादव समेत छात्रावास की छात्राओ ने सैकड़ो पेड़ लगाया। पौधरोपण करने वाली छात्राओ को गोद भी दिया गया। छात्राओ को जिम्मेदारी दी गयी जो पेड़ उन्होने लगायी है उसकी पूरे वर्ष देख करती रहेगी। एक वर्ष बाद इन पौधो का केक काटकर जन्म दिन मनाया जायेगा। इन पौधो की परवरिश करने वाली छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर वार्डेन डा0 जान्हवी श्रीवास्तव, के एस तोमर , डा0 मनोज मिश्रा, डा. दिग्विजय सिंह, डा0 अजय, डा0 अन्नू त्यागी, सुजीत जायसवाल, डा0 मनोज पाण्डेय, राजकुमार सोनी, डा0 संजय सहित कई लोग मौजूद रहे।