कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_214.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उपजिलाधिकारी
सुरेन्द्र वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अजीत प्रजापति, शाहगंज नगर पालिका
अध्यक्ष गीता जायसवाल ने पौधरोपण किया। इसके पहले उपस्थित बच्चों को उसकी
देखभाल के लिये प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात् नगर पालिका अध्यक्ष गीता
जायसवाल ने कहा कि आप अपने घर पर भी पौधरोपण करें। अपने परिवार, रिश्तेदार,
सहेलियों, पड़ोसियों को भी पौधरोपण के लिये प्रसाहित करें। उपजिलाधिकारी
सुरेन्द्र वर्मा ने बच्चों के अनुशासन की तारीफ करते हुये कहा कि आप सब इस
पौधों को टोली बनाकर देख-भाल करें। सांसद प्रतिनिधि अजीत प्रजापति ने कहा
कि आपको पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये जहां पौधरोपण के
लिये जागरूक होकर अन्य लोगों को जागरूक करें, वही पॉलीबैग का भी उपयोग आप
सब न करें। इसी क्रम में भाजपा नगर मण्डल के उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने
बच्चों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने की बात कही। कार्यक्रम
का संचालन खेल अध्यापिका अल्पना सिंह ने किया। अन्त में अध्यापिका किरण
मौर्य ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल
अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, युवा भारत प्रभारी वीरेन्द्र योगी, वार्डेन एकता
नीलम, सफाई प्रभारी श्रीराम शुक्ला, जलकर प्रभारी अवधेश, अध्यापिका रोम
मौर्य, स्टाफ आशीष राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।