अटल जी के निधन पर राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति हुई : रमेश सिंह

 जौनपुर। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आकस्मिक बैठक सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज जौनपुर में जिला संयोजक सरोज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी एवं दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि  अटल जी के निधन पर राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति हुई है उनके योगदान को याद करते हुए अटल जी को भारतीय राजनीति का गौरव कहा, जिनकी ओजपूर्ण भाषण शैली वर्षो तक भारतीय दिलों में अंकित रहेगा। उन्होंने उदारता के साथ दृढ़ता को औजार बनाया और परमाणु परिक्षण करके दिखा दिया कि बदलता भारत विश्व पटल पर बड़े भाई की भूमिका निभाने को तैयार है।
बैठक में जनपदीय संयोजक सरोज सिंह ने बताया कि अटल जी के निधन पर राष्ट्र और प्रदेश में 7 दिन के राजकीय शोक घोषित होने कारण प्रदेश नेतृत्व द्वारा आज 18 अगस्त को वाराणसी में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित मण्डलीय धरने को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य रुप से डा0 राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह, अतुल सिंह, डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, जय किशुन यादव, जय प्रकाश सिंह, दयाशंकर यादव, इन्द्रपाल सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, अजय सिंह, नवीन कुमार सिंह, अनिल यादव, अवनीश मौर्या उपस्थित रहे।
उधर बालिका शिक्षा सदन एवं शिशु शिक्षा सदन सिविल लाइन में विद्यालय परिवार द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री वाजपेयी एक श्रेष्ठ राजनेता के साथ कवि एवं सहृदय व्यक्तित्व थे। आज पूरा देश ऐसे महामना को खोकर शोक में डूब गया है। वक्ताओं ने कहा कि वे राजनीति के मार्गदर्शक और हम लोगों के प्रेरणाश्रोत थे। उनके पदचिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति श्रद्धा सुमन है। अन्त में विद्यालय परिवार ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान प्रबन्धक शिव प्रकाश तिवारी ने विद्यालय में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक राजेन्द्र यादव, सुधा दुबे, विनय, सुशीला, मंजू श्रीवास्तव, शशि त्रिपाठी, सत्येन्द्र तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5477634571291718361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item