प्रेस क्लब केराकत ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दिया चेतावनी

जौनपुर। प्रेस क्लब केराकत इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी केराकत मंगलेश दुबे के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी कि पत्रकार पंकज भूषण मिश्रा व आनंद यादव के साथ बीते 8 जुलाई को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तिवारन में समाचार संकलन के दौरान कुछ दबंग गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दिये। इतना ही नहीं, मारने-पीटने के साथ उनका कैमरा व चैनल का आईडी भी छीन लिये। इसके सम्बन्ध में पीड़ित पत्रकारों ने थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव को बताया तो उन्होंने धमकाते हुये उल्टा मुकदमे में फंसाने की चेतावनी दिया। इतना ही नहीं, जब पत्रकार ने तहरीर देते हुये कार्यवाही करने की बात की तो थानाध्यक्ष ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। इससे क्षुब्ध होकर केराकत तहसील के सभी पत्रकार आक्रोशित हैं। क्लब ने चेतावनी दी कि यदि 18 अगस्त तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो 19 अगस्त से वह अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने पर मजबूर हो जायेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, रामदास यादव, आरिफ अंसारी, फिरोज अंसारी, नारायण सेठ राही, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार, अनूप शुक्ला, सपन शुक्ला, कृष्ण कुमार वर्मा, रामफेर शर्मा, अरविन्द सेठ, संजय यादव, मनीष यादव, दिलीप विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अच्छे लाल यादव , गुड्डू यादव अरविन्द कुमार, संजय गुप्ता, रत्नेश तिवारी, जय प्रकाश गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, रामनाथ यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Related

news 3759104315359409736

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item