अफसरों के निजी सेवा में लगे है सफाई कर्मी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_196.html
जौनपुर । ओडीएफ के पूरा होने में जिम्मेदार ही रोड़ा बने हैं। हालांकि दो अक्टूबर 2018 तक जिले को ओडीएफ करने का शोर मचाने में ये कमजोर नहीं हैं। गांवों में नियुक्त पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों को जिले के बड़े साहब से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी अपनी निजी सेवा में लगाए हैं। कोई सफाई कर्मी किचन संभाल रहा है तो कोई आवासीय परिसर की सफाई का जिम्मा उठा रखे है। यही नहीं डीपीआरओ व अन्य कई अधिकारी इन सफाई कर्मियों को अपना निजी कार्य करवा रहेक हैं। कलेक्ट्रेट में गांव के सफाई कर्मी की भीड़ है, यहां कई सफाई कर्मी काफी समय से अटैच हैं। इसी तरह कई अफसरो के आवास पर एक नहीं तीन-तीन सफाई कर्मी सेवा में लगे हैं। डीडीओ, पीडी, डीसी मनरेगा के आवास से ऑफिस तक उनकी निजी सेवाएं पंचायती राज के सफाई कर्मी ही संभाल रहे हैं। इसके अलावा कुछ बड़े अफसर भी सफाई कर्मचारियों की सेवा ले रहे हैं।