केराकत के शुभम यादव ने जोड़ीदार सानिंध्य के साथ लहराया परचम

 जौनपुर। जौनपुर के निवासी एवं राजधानी लखनऊ के उदीयमान बैडमिण्टन खिलाड़ी शुभम यादव ने ईस्ट जोन सिलेक्शन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में डबल्स जीत हासिल किया। इस जीत से शुभम ने कर एक बार फिर अपना परचम फहराया दिया। इस जीत पर बधाई देते हुये प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी एवं केराकत तहसील के निवासी राजेश साहू ने बताया कि आगरा में चल रहे प्रतियोगिता के फाइनल में शुभम यादव व सानिंध्य की जोड़ी ने कपिल चैधरी व ईशान सिंह की जोड़ी को 15-21, 21-10, 21-16 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में भी इस जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की जोड़ी तापस व तुषान्त को कड़े संघर्ष के बाद 22-20,12-21, 21-19 से मुंह की खिला दिया। श्री साहू ने बताया कि इस जीत ने इस जोड़ीदार खिलाड़ी का परचम पूरे प्रदेश में लहरा दिया। बता दें कि शुभम यादव ने 2016 में जाम्बिया इण्टरनेशनल जूनियर जीत कर बीबीडी बैडमिण्टन अकादमी के नाम रोशन किया था। इसके साथ ही अण्डर 19 में भी शुभम की राष्ट्रीय रैंकिंग तृतीय रही थी।

Related

news 8726681574434603794

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item