स्वजातीय समस्याओं के निराकरण के लिये बिन्द निषाद कर्णधार मोर्चा ने फूंका बिगुल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_156.html
जौनपुर।
बिन्द निषाद कर्णधार मोर्चा की बैठक रविवार को दीवानी न्यायालय के मुख्य
प्रवेश द्वार के सामने प्रेमा देवी के आवास पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता
राजकुमार बिन्द अंतरिम अध्यक्ष एवं संचालन संजीव नागर एडवोकेट अंतरिम
महामंत्री व प्रदीप निषाद एडवोकेट अंतरिम कार्यकारी महामंत्री महिला ने
संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर राजकुमार बिन्द ने कार्यकारिणी के विस्तार
पर विचार व्यक्त करते हुये निषाद आदिवासी मछुआ जाति के सभी लोगों की
समस्याओं को सामूहिक रूप से मिलकर समाप्त कराने के लिये मार्गदर्शन किया।
इसी क्रम में उपाध्यक्ष कैलाश निषाद, महिला अध्यक्ष गीता बिन्द, युवा
अध्यक्ष राजीव निषाद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया तो
प्रदीप निषाद एडवोकेट ने नशाखोरी को समाप्त करने के लिये गुलाबी सेना की
तरह महिला मण्डल को हर गांव व क्षेत्र में सक्रिय होने की अपील किया। इसके
अलावा कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद ने बाल विवाह रोकने एवं गोत्र तोड़कर
विवाह करने पर विशेष बल दिया। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी
से नदी में नौका यात्रा का लाइसेंस के बाबत विशेष बल दिया। इस अवसर पर राज
निषाद, नन्द लाल निषाद, प्रेमा देवी, मनोज कुमार, रमेश निषाद, फूलचन्द
बिन्द, संतोष निषाद, सुशीला निषाद, विमला निषाद, कविता निषाद, रामसकल निषाद
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।