हाइवे के निकट प्रदर्शनी का विरोध
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_153.html
जौनपुर । भ्रष्टाचार मुक्ति संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राना सिंह ने जिलाधिकारी को सम्मोधीत ज्ञापन उपजिलाधीकारी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि स्कूली छात्रों और सावन महिने मे कवरियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशाशन की लापरवाही प्रत्यक्ष है । रिवर व्यू होटल के समीप हाइवे के किनारे प्रदर्शनी लगाने की अनुमति कैसे दे दी गयी है जबकि नियम है ऐसे आयोजन हाइवे से 200 मिटर की दूरी पर किसी लिंक रोडके किनारे मैदान मे ही लगाये जा सकते है। किसी हाइवे पर नही किया जाय ,इस तरीके के आयोजन को राहगीर लोग हाइवे पर खड़े हो कर ही देखने लगते है जिससे हाइवे जाम की समस्या और सड़क दुर्घटना या कोई अप्रिय घटना हो सकती है। प्रदशिनी को बन्द किया जाना आवश्यक है। जिला प्रशासन से अनुरोध है की ऐसी स्थिति मे उसे बन्द किया जाय है। अन्यथा कोई घटना हुई तो प्रशाशन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी । उक्त मौके पर सौरभ सिंह,कृपा यादाव,विशाल मिश्र, अंकित मौर्य समेत दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।