भारी मात्रा में दोहरा के साथ पकड़े गये दो तस्कर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_124.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दो अवैध दोहरा कारोबारियों को गिरफ्तार करके उनके पास से भारी मात्रा में दोहरा बरामद किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ धारा 272 , 273 व एमबी एक्ट के तहत चलान कर दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध दोहरा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस चैकी पुरानीबाजार ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को मुखवीर से सूचना मिला कि दो लोग भारी मात्रा में दोहरा बेचने के लिए जा रहे। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया। मौके से मनीष चैरसिया पुत्र शिवनाथ निवासी पान दरीबा और विक्की केशरवानी पुत्र विजय कुमार निवासी मुफ्ती मोहल्ला पकड़े गये उनके पास कुल 58 किलो अवैध दोहरा बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार पुलिस चैकी पुरानीबाजार ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को मुखवीर से सूचना मिला कि दो लोग भारी मात्रा में दोहरा बेचने के लिए जा रहे। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया। मौके से मनीष चैरसिया पुत्र शिवनाथ निवासी पान दरीबा और विक्की केशरवानी पुत्र विजय कुमार निवासी मुफ्ती मोहल्ला पकड़े गये उनके पास कुल 58 किलो अवैध दोहरा बरामद हुआ है।