
जौनपुर । विकास खंड राम नगर के ग्राम पंचायत छागांपुर कटघरा के बीच में एक पुलिया है , यह मार्ग राम नगर ब्लाक पर जाता है , पुलिा 6 महीनों से टूटी हुई है लेकिन आज तक मरम्मत नहीं कराया गया। ग्राम वासियों का कहना है कि दोनों ग्राम प्रधानो से कई बार कहने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है , यहां पर छागापुर के एक व्यक्ति रामगेन यादव शाम को साइकिल से जा रहे थे सब्जी लेकर उस पुलिया मे उनकी साइकिल चली जाने से उनका हाथ फैक्चर हो गया और वहां से स्कूली वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं , 10 फीट में से 7 फीट पुलिया बैठ चुकी है , गांव वालों का कहना है अगर किसी की जान गई तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी , यहां पर उपस्थित ग्राम वासी परम नाथ पाल , पंचम यादव, रामगेन यादव, अशोक यादव, कैलाश गौतम , सलफ यादव, हरिनाथ यादव , बैजनाथ पाल, विमल कुमार भारती , रमाशंकर यादव , राजेंद्र पाल मुन्नू यादव, सुरेश गौतम, धर्मेंद्र भारती , सुनील भारती, जयराम पाल, अनिल हरिशंकर, महेंद्र पाल , विमल भारतीय, कलफ यादव, विकास भारती , कैलाश , रमेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।