सम्पादक मण्डल के प्रयास से छायाकार अनिल विश्वकर्मा के परिजनों को मिला 25 हजार रूपया
https://www.shirazehind.com/2018/08/25_12.html
जौनपुर।
जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ छायाकार अनिल
विश्वकर्मा के गत दिवस कैंसर से हुई मौत पर तमाम लोगों द्वारा आर्थिक मदद
की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर उक्त परिवार के लिये सम्पादक मण्डल काफी
गम्भीर है। गत दिवस आर्थिक मदद देने वाला सम्पादक मण्डल अब अपने परिचितों
एवं नगर के समाजसेवियों से धन एकत्रित करके रविवार को स्व. विश्वकर्मा की
पत्नी को 25 हजार रूपया दिया। साथ ही भविष्य में और भी सहायता देने व
दिलाने का वादा किया। इस दौरान सम्पादक मण्डल के सदस्यों ने श्री
विश्वकर्मा के घर के सामने दो फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर
सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, महासचिव रामजी जायसवाल, संगठन
मंत्री वीरेन्द्र गुप्ता, , डा. ब्रजेश यदुवंशी, मंगला प्रसाद
तिवारी, छोटे लाल सिंह, जावेद, जुबेर अहमद, सुशील वर्मा एडवोकेट, विद्याधर
राय विद्यार्थी, छाया भोला विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।