ईदुल अजहा 23 अगस्त कोः मौलाना सूफी
https://www.shirazehind.com/2018/08/23_17.html
जौनपुर।
जौनपुर की ऐतिहासिक शाही ईदगाह के इमाम हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद
सिद्दीकी से शाही ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मो. सोएब खां व सदर मिर्जा
दावर बेग के अगुआई में कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात किया। इस
मौके पर आगामी ईदुल अजहा की नमाज के सिलसिले में मौलाना से गुफ्तगू की जिस
पर उन्होंने ईदुल अजहा के चांद के मुताबिक ईदुल अजहा की नमाज शाही ईदगाह
में 23 अगस्त को सुबह 8.30 बजे पढ़ने की बात कही। जनरल सेक्रेटरी मो. सोएब
अच्छू खां ने बताया कि ईदुल अजहा की नमाज 23 अगस्त को सुबह साढ़े 8 बजे पढ़ी
जायेगी। शाही ईदगाह में हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती
में मौलाना फैसल कमर की इमामत में अदा की जायेगी।