ईदुल अजहा 23 अगस्त को

जौनपुर।  शाही ईदगाह के इमाम हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद सिद्दीकी   से शाही ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मो0 सोएब खाॅ व सदर मिर्जा दावर बेग के अगुआई कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और आगामी ईदुल अजहा की नमाज के सिलसिले मे हजरत मौलाना से बात की तो उन्होने ईदुल अजहा के चाँद के अनुसार ईदुल अजहा की नमाज शाही ईदगाह मे 23 अगस्त को सुबह साढे़ बजे पढ़ने की बात कही। जनरल सेक्रेटरी शाही ईदगाह कमेटी मो सोएब अच्छू खाॅ ने बताया की ईदुल अजहा की नमाज 23 अगस्त बरोज जुम्मेरात ठीक साढ़े आठ आठ बजे । शाही ईदगाह मे हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद सिद्दीकी   की सदारत मे मौलाना फैसल कमर साहब अदा करायेगे।

Related

politics 4255246153694819892

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item