23 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे शिक्षा प्रेरकः राज यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में रविवार को नगर के मोहल्ला नखास में स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर बैठक हुई। इस मौके पर सभी ब्लाक अध्यक्षों व उपाध्यक्षों ने बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर भारत व प्रदेश सरकार से नाराजगी जतायी। साथ ही जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि शिक्षा प्रेरकों का लगभग पिछले दो वर्ष का मानदेय बकाया है और 6 महीने से संविदा भी समाप्त हो चुकी है। इसकी बढ़ोत्तरी को लेकर समय-समय पर मांग पत्र के माध्यम से सत्ता पक्ष के सांसद, विधायक, मंत्री आदि से गुहार लगाते रहे लेकिन जनपद का कोई भी ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं है जो प्रेरकों का दर्द सुने और उनकी समस्याओं का समाधान के लिये अपना कदम आगे बढ़ाये। श्री यादव ने उन ब्लाक अध्यक्षों से नाराजगी जाहिर करते हुये तीखे शब्दों में कहा कि जो ब्लाक अध्यक्ष संगठन के दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकते हैं, वह इस्तीफा दे दे। अन्त में इस दौरान राज यादव ने बताया कि बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर शिक्षा प्रेरक आगामी 23 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर हेमा सिंह, ज्योति गिरी, सुमन, आराधना, प्रतिभा, कविता, रीना, आरती, कुसम, इन्द्रकला, सविता, ग्रीषा, माधुरी, अर्चना, रेशम, मायाचन्द यादव, महेन्द्र यादव, संतोष, मुन्ना लाल, प्रतिमा, जेपी यादव, डा. जगदम्बा, विवेक मिश्रा, नीरज यादव, फिरतू, तजिन फातिमा, विनय कुमार, अनिल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन धर्मापुर ब्लाक अध्यक्ष सत्यमेश पाल ने किया।

Related

news 9028227957841188912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item