अब 21 अगस्त को होगा उपचुनावः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2018/08/21_17.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) अरविन्द मलप्पा बंगारी ने
बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में
जनपद स्तर से जारी सूचना द्वारा जनपद में प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत एवं
सदस्य क्षेत्र पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों (जो न्यायालय
के स्थगनादेश से बाधित न हो) पर उपचुनाव कराये जाने हेतु समय सारिणी घोषित
की गयी है। अपरिहार्य परिस्थिति के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर
प्रदेश लखनऊ के पत्र द्वारा जनपद के प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत एवं
क्षेत्र पंचायत के उक्त प्रकार के रिक्त पदों/स्थानों पर अब उपचुनाव के
लिये मतदान 17 अगस्त के स्थान पर 21 अगस्त होगा। साथ ही मतगणना 20 अगस्त के
स्थान पर 24 अगस्त को होगा। ऐसे में जनपद स्तर से जारी अधिसूचना उक्त अंश
तक संशोधित समझी जायेगी।