17 अगस्त से गोपी घाट पर शुरू होगी मां गोमती आरती
https://www.shirazehind.com/2018/08/17_16.html
जौनपुर।
स्वच्छ गोमती अभियान के द्वितीय स्थापना दिवस पर दैनिक मां गोमती आरती का
शुभारम्भ होगा। यह शुभारम्भ शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर 17 अगस्त
दिन शुक्रवार को सायं 7 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन
समिति ने बताया कि गोमती आरती के शुभारम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट
मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी बतौर मुख्य अतिथि करंेगी जहां विशिष्ट
अतिथि के रूप में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद केपी सिंह एवं
प्रो. विजय नाथ मिश्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीएचयू उपस्थित रहेंगे। साथ
ही कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव विशिष्ट सेवा मेडल
सेवानिवृत्त करेंगे।