साष्टांग दण्डवत कर जागेश्वरनाथ का जलाभिषेक 15 को
https://www.shirazehind.com/2018/08/15_90.html
जौनपुर।
बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में कांवरियों का विशाल जत्था नागपंचमी के
दिन 15 अगस्त को साष्टांग दण्डवत करते हुये बाबा जागेश्वरनाथ मन्दिर
आलमगंज पहुंचकर जलाभिषेक करेगा। हनुमान घाट से चलकर कांवरिये चहारसू
चौराहा, कोतवाली चौराहा, नवाब युसूफ रोड होते हुये आलमगंज पहुंचेंगे। इस
आशय की जानकारी देते हुये महासचिव विमल सिंह ने बताया कि यह आयोजन 15 अगस्त
दिन बुधवार को प्रातः 7 बजे से शुरू होगा।