आदर्श अखाड़े के वार्षिकोत्सव पर 15 को होगा युद्ध कला का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/08/15_13.html
जौनपुर।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के दिन 15 अगस्त को आदर्श अखाड़ा
का वार्षिकोत्सव सायं 5 बजे मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये
अखाड़े के संचालक एवं तलवारबाजी प्रशिक्षक लालजी निषाद ने बताया कि उक्त
अवसर पर हवन-पूजन के बाद प्राचीन शस्त्र विधा का प्रदर्शन भी होगा।
उन्होंने बताया कि नगर के ओलन्दगंज स्थित फल वाली गली में आयोजित यह युद्ध
कला प्रदर्शन 1 घण्टे तक चलेगा। इसके बाद रात 8 बजे से सुन्दर गुरूद्वारा
टंकी गुरू छेदी लाल के आवास पर प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।