शान्ति व एकता का संदेश देने के लिये जौनपुर का लाल 1325 किमी साइकिल यात्रा में लिया भाग

जौनपुर। जनपद के लाल कैप्टन विनीत रघुवंशी देश में शान्ति सहित एकता का संदेश देने व जवानों की अदम्य साहस का परिचय देने के लिये सेना के इंजीनियरिंग रेजिमेंट की टीम में 1325 किलोमीटर साइकिल यात्रा लेंगे। यात्रा में भाग लेकर उन्होंने न केवल अपने गांव, बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया। इनके प्रतिभाग करने से जनपदवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये चन्दवक क्षेत्र के कछवन गांव निवासी कैप्टन विनीत रघुवंशी के पिता डा. मनोज सिंह पूर्व प्राचार्य गोविन्द बल्लभ पन्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगंज व एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल विभाग टीडी कालेज ने बताया। उन्होंने आगे बताया कि कैप्टन विनीत शुरू से ही होनहार रहा है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियरिंग कैप्टन पद पर देश की सेवा कर रहा है जो रविवार को देश मे शान्ति, एकता  का संदेश देने व जवानों के अदम्य साहस का परिचय देने के लिये यात्रा में शामिल होगा। उक्त यात्रा में विनीत लेह-लद्दाख से 3 अफसर व 7 जवान  सहित रवाना होकर 1325 किलोमीटर साइकिल यात्रा करके 17 अगस्त को बरेली पहुंचेंगे जिसको माउण्ट डिवीजन के जनरल आफिसर कवीन्द्र सिंह झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद 10 सदस्यीय यह दल 203 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कमाण्डेंट आफिसर कर्नल पी. गोवर्धन रेड्डी के नेतृत्व में लेह, करू, देवरिंग, पंग, मेरठ, सारहू, टांडी, पलछन, पेंगे, चण्डीगढ़, साहरपुर, मेरठ होते हुये 17 अगस्त को बरेली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि उक्त टीम पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिदिन 100 किमी और मैदानी क्षेत्रों में 200 किमी का भ्रमण करेगी।

Related

news 4106822268113519255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item