अटल जी को युगों युगों तक याद किया जाएगा : डॉ0विजय बहादुर
https://www.shirazehind.com/2018/08/0_11.html
जौनपुर।
सिकरारा
क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी को अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के संचालक डॉ0विजय बहादुर सिंह ने कहा कि अटल जी को युगों युगों तक याद किया जाएगा अटल जी महान कवि कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ थे उनके अंदर सर्व धर्म समभाव की भावना थी आज हमारे देश को इस महान विभूति के न होने पर काफी क्षति हुई है श्रधांजलि सभा मे प्राचार्य डॉ0सीमा सिंह,आनंद सिंह,प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह,शिव प्रताप सिंह ,वीरेंद्र प्रताप सिंह,सुरेंद्र प्रताप यादव,संतोष यादव,अखंड प्रताप सिंह,राजेश सिंह,नीतू सिंह,अमिता सिंह,किरन उपाध्याय, आशा सिंह,अन्य लोग उपथित रहे।