सरकारी हैण्डपम्पों में सबमर्सिबुल लगाने वाले ख़बरदार : D.M
https://www.shirazehind.com/2018/07/dm.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी ने बताया
कि प्रायः यह देखा जा रहा है एवं जन सामान्य से शिकायते प्राप्त हो रही है
कि पीने के पानी हेतु सरकारी निधि से अधिष्ठापित इण्डिया मार्क-2
हैण्डपम्पों में कतिपय व्यक्तियों द्वारा सबमर्सिबुल लगाकर खेतों की सिचाई
की जा रही है एवं पानी को अन्य प्रयोगों में लाया जा रहा है जिसके कारण
जनसामान्य को पीने के पानी से वंचित रहना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यन्त
आपत्तिजनक एवं नियमों के विरूद्ध है। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों को
निर्देशित करते हुए कहा है कि वह तत्काल सरकारी निधि से अधिष्ठापित
इण्डियार्का-2 से सबमर्सिबुल हटा लें अन्यथा निरीक्षण/जॉच के दौरान पकड़े
जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कर्रवाई की जायेगी।