बेवफाई से क्षुब्ध महिला डांसर ने किया मासूम बच्चे का अपहरण

 जौनपुर।  आर्केस्ट्रा संचालक की बेवफाई से क्षुब्ध नर्तकी ने उसके पड़ोसी के बेटे का बुधवार को अपहरण कर लिया। वह बालक के परिजनों को फोन कर कह रही है कि आर्केस्ट्रा संचालक को साथ लेकर सुल्तानपुर आएं तभी वह बालक को मुक्त करेगी नहीं तो साथ लेकर पंजाब चली जाएगी। अपहृत बालक के परिजनों ने थाने पर सूचना दी लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने और मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। बालक की सुरक्षा को लेकर परिजन सहमे हुए हैं।
महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालन करता है। वह दूर-दूर से डांसरों को लाकर किराए के कमरे में रखकर शादी--विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में नृत्य कराता है। वह एक डांसर के साथ स्थानीय बाजार में किराए के कमरे में खुद भी रहता था। दोनों के बीच प्रेम प्रपंच शुरू हो गया। इसकी भनक जब उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने उससे दूरी बनाने के लिए दबाव बनाया। परिजनों के दबाव पर वह उससे कन्नी काटने लगा। इसकी भनक डांसर को लगी तो मंगलवार को वह आर्केस्ट्रा संचालक के घर धमक पड़ी और उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। उसका आरोप था कि आर्केस्ट्रा संचालक ने शादी का झांसा देकर उसे रोक रखा था। मामला बिगड़ता देख आर्केस्ट्रा संचालक युवक उसे मार-पीटकर कहीं खिसक गया। बुधवार को डांसर फिर आर्केस्ट्रा संचालक के घर पहुंच गई। उसके न मिलने पर पड़ोसी रमेश मोदनवाल के बेटे कक्षा छह के छात्र 11 वर्षीय शुभम को बदलापुर तक चलकर छोड़ देने के बहाने बंधक बना लिया। काफी देर तक बालक के घर न लौटने पर उसके अभिभावक  खोजने लगे। कहीं पता न चलने पर डांसर का नंबर मांगकर संपर्क किया तो उसने परिजनों से कहा कि वे आर्केस्ट्रा संचालक को लेकर सुल्तानपुर आएं नहीं तो वह बालक को लेकर दो दिन बाद पंजाब चली जाएगी। बालक के परिजनों ने थाने पर जाकर सूचना दी। उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष ने इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए उन्हे लौटा दिया।

Related

news 2172597384830408107

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item