लायंस व लायनेस क्लब गोमती ने शाही किले में किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_986.html
जौनपुर।
लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने सदस्य तसनीम फात्मा व संदीप जायसवाल
के जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु शुक्रवार को सुबह शाही किले में
पौधरोपण किया। क्लब परिवार ने नीम, पीपल, कदम सहित अन्य 11 पौधे लगाया।
शाही किले के प्रभारी जेपीऽगुप्ता व रीजन चेयरपर्सन मनीष गुप्त की उपस्थिति
में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से पौधा लगाया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष
गणेश जी साहू ने कहा कि मौसम अनकुल है, इसलिये आगे भी क्लब द्वारा समय-समय
पर अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण कार्यकम किया जायेगा। इस अवसर पर जोन
चेयरपर्सन सन्तोष साहू, अरविन्द बैंकर, नीरज शाह, सुरेन्द्र प्रधान,
राजेन्द्र खत्री, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह, विभा श्रीवास्तव, राधेरमण
जायसवाल, राकेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित हरे। कार्यक्रम का संचालन
सचिव दिनेश श्रीवास्तव ने किया।